जिम्मेदार लोगों से आंखमिचौली कर क्वारंटाइन से फरार युवक जा पहुँचा गर्लफ्रेंड को लाने
रायपुर(काकाखबरीलाल)।कोरोना का कहर और लॉकडाउन जारी है ,इस बीच एक मामला सामने आया है कि आगरा से लौटकर क्वारंटाइन में रहने वाला युवक अचानक फरार हो गया और अपनी गर्लफ्रेंड को लेने पश्चिम बंगाल चला गया। वहां से लौटने के बाद क्वारंटाइन सेंटर के जिम्मेदार लोगों को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद सरपंच ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक आगरा में एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने वाला विनय वर्मा और एक अन्य को धनेली लौटने पर गांव के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। आपको बता दें कि युवक रायपुर शहर से लगे सेजबहार इलाके के धनेली गांव का है
दोनों को 13 मई से क्वारंटाइन किया गया था। इस बीच विनय 20 मई को अचानक क्वारंटाइन सेंटर से भाग निकला और अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अपनी गर्लफ्रेंड को लेने के लिए पश्चिम बंगाल चला गया।
इसकी जानकारी क्वारंटाइन सेंटर की देखरेख करने वालों को भी नहीं हुई। दो दिन बाद युवक घर लौटा। इसके बाद उसके खिलाफ थाने में शिकायत की गई। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।