छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस की धूम, राज्यपाल ने रायपुर और सीएम ने जगदलपुर में किया ध्वजारोहण
काकाखबरीलाल रायपुर। आज पुरे देश में धूमधाम से 69वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आ रहा है। वहीं राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में स्कूलों, कार्यालयों और सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण किया जा रहा है। जगह-जगह देशभक्ति की धुन सुनाई दे रही है।
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जगदलपुर के लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने परेड की सलामी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि आजादी की सबसे पहले लड़ाई छत्तीसगढ़ में आदिवासियों ने लड़ी थी। गैंद सिंह और वीरनारायण सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी शहादत दी। सबसे पहले ऐसे माटी पुत्र को मैं सलाम करता हूं।
सीएम रमन सिंह ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताता हूं। छत्तीसगढ़ आज हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में विकास के लिए 24 हजार करोड़ रु की सौगात पीएम मोदी ने दी है। आज बस्तर विकास की नई इबारत लिख रहा है, हमारा बस्तर बदल रहा है।
वहीं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने भी राजधानी रायपुर के पुलुस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।