आगामी आदेश तक माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं-12वीं की परीक्षाएं स्थगित
रायपुर(काकाखबरीलाल)। कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन बढ़ने के कारण 4 से 8 मई तक होने वाली 10वीं-12वीं परीक्षाएं नहीं होंगी. इसके लिए आगे दोबारा आदेश निकाला जाएगा.
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल ने बताया कि पहले परीक्षा के लिए जारी समय सारणी को कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के मद्देनज़र स्थगित की गई. जिसके संशोधित समय सारणी जारी करते हुए 4 मई से 8 मई तक परीक्षा आयोजित करने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया. राज्य भर में तीन मई तक लॉकडाउन के मद्देनज़र शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी संशोधित समयसारणी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी हायर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की शेष परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है. परीक्षाओं की नई समय सारिणी बाद में घोषित की जाएगी.