रायपुर

राजस्थान के कोटा से छत्तीसगढ़ वापस लाए जा रहे बच्चों की बस का हुआ एक्सीडेंट

(रायपुर काकाखबरीलाल).राजस्थान के कोटा शहर से छत्तीसगढ़ वापस लाए जा रहे बच्चों की बस का एक्सीडेंट हो गया है। बच्चों को वापस लेकर आ रही टीम में अफसर उप परिवहन आयुक्त गोपी चंद मेश्राम ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह बेहद मामूली एक्सीडेंट था। ट्रेलर ने बस को टक्कर मारी है। एक बच्चे को सामान्य चोट आई है। हादसा शिवपुरी के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक चोटिल छात्रा राजनांदगांव की है। छात्रा का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। 95 बस बच्चों को लेकर लौट रही हैं। सोमवार देर रात बसें छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करेंगी। फिर जिलों और संभाग के हिसाब से पहले तय क्वारैंटाइन सेंटर में बच्चों को 14 दिनों तक रखा जाएगा कोटा से बीती रात को रवाना हुए बच्चों को रात का खाना और सुबह स्नैक्स दिया गया है। शाम 4 बजे तक अधिकांश बच्चों को दोपहर का खाना नसीब नहीं हुआ। इस अव्यवस्था को लेकर परिजन प्रशासन से खासे नाराज हैं। कुछ देर पहले बसें सागर पहुंचीं यहां बच्चों को कुछ खाने की चीजें दी गई। उप परिवहन आयुक्त गोपी चंद मेश्राम ने बताया कि देरी से पहुंचने के कारण ऐसा हुआ। खाने-पीने की चीजों की कोई कमी नहीं हैं। हम यहां इंतजाम कर रहे हैं। रास्ते में आगे लखनाधाम में भी व्यवस्था है। इतना बड़ा काफिला है देरी के चलते ऐसा हुआ। वापसी के फैसले पर सभी सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं। मगर परिजन चाहते हैं कि बच्चे वापसी के बाद घर पर ही रहें। दरअसल सरकार ने इसे लेकर पहले ही कहा था कि लौटने के बाद बच्चों को घर जाने या परिजनों से मिलने की अनुमति नहीं होगी। बच्चों को 14 दिनों तक क्वारैंटाइन सेंटर में रहना होगा। इसे लेकर परिजनों का तर्क है कि बच्चे पहले ही कोटा में हॉस्टल में आईसोलेटेड थे, ऐसे में जरूरी नहीं कि उन्हें अब क्वारैंटाइन के लिए बाहर रखा जाए। सरकार होम क्वारैंटाइन की अनुमति दे। परिजन रहने की व्यवस्था और टॉयलेट की सफाई को लेकिर चिंतित हैं। राजस्थान के कोटा से आने वाले छात्रों को अलग-अलग स्कूलों के छात्रावासों में 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा। जहां रोजाना उनका हेल्थ चेकअप होगा। छात्रावासों में तैयारी शुरू कर दी गई है। वहां पर पुलिस की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। चर्चा है कि छात्रों को अलग-अलग संभाग मुख्यालय में रखा जाएगा, ताकि उनका 14 दिनों तक अच्छे से निगरानी हो सके और परिजनों से डिस्टेंस बना रहे। इसलिए बिलासपुर के छात्रों को रायपुर, दुर्ग के छात्रों को बिलासपुर, रायपुर के छात्रों को दुर्ग में रखने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि सभी छात्रों का कवर्धा चिल्फी में मेडिकल जांच होगी। रायगढ़ संभाग के बच्चों को कहां रखा जाएगा यह जानकारी प्रशासन ने अब तक नहीं दी है।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!