पिथौरा

स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारंभ… स्मार्ट क्लास से बच्चे रुचिपूर्वक बहुत आसानी से सिख रहें…

पिथौरा ( काकाखबरीलाल) । शा.प्राथमिक शाला तेलीबांधा संकुल केंद्र झलप मे बुधवार को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस चन्द्रसेन सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री गजेंद्र ध्रुव,श्रीमती तरीका सोरी,विकासखण्ड स्रोत समन्वयक श्री योगेश्वर साहू संकुल समन्वयक श्री सतीश तिवारी सरपंच देवा नायक शाला प्रबंधन समिति के सदस्यो,संकुल के शिक्षको एवं शिक्षा ज्योति PLC समूह महासमुन्द शिक्षक सदस्यो की उपस्थिति में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया । साथ ही स्कूल के बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी प्रधानपाठक लव शुक्ला एवं शिक्षक खोरबाहरा सोनवानी द्वारा स्वयं के व्यय से स्मार्ट टीवी एवं साउंड बॉक्स क्रय किया गया है स्मार्ट क्लास से बच्चे रुचिपूर्ण तरीके से सरल एवं सहज रूप से बिना झिझक के मनोरंजन पूर्वक किसी भी विषय की अवधारणा को आसानी से समझ सकते है शाला में टीएलएम कक्ष बनाया गया है जिसमे गणित,हिंदी,अंगेजी,पर्यावरण से संबंधित टीएलएम का निर्माण किया गया है जिससे बच्चे आसानी से सभी विषयों को सीख रहे है शाला परिसर में विभिन्न प्रकार के वाल पेंटिंग बनाये गये है साथ ही किचन गार्डन एवं हर्बल गार्डन का निर्माण किया गया है। श्रीमती चन्द्रसेन मेडम द्वारा शिक्षा के महत्व के बताते हुये बात कही गयी कि बच्चे सरल स्वभाव के होते है और बच्चो में कोई कमजोरी नही होती वे सब सीखने वाले होते है जितना मेहनत शिक्षक का होता है उतना ही पालक का दायित्व है । साथ ही स्मार्ट शाला को भविष्य में तकनीकि शिक्षा के लिये बेहतर माना गजेंद्र ध्रुव ने स्कूल ने संचालित गतिविधयो को सराहा व शाला के लिये हर संभव सहायता करने की बात कही समस्त अतिथियो ने स्कूल की साफ सफाई एवं वाल पेंटिंग को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया इस प्रकार की गतिविधि अन्य विद्यालयो में भी हो यह बाते शिक्षा अधिकारी बीआरसी,संकुल समन्वयक ने कही । इस अवसर पर शिक्षक बाबूलाल ध्रुव,लुकेश्वर सिंह ध्रुव,बलराम नेताम प्रेमनारायण चन्द्राकर,लव निर्मलकर,श्रीमती मुनिया निर्मलकर,बोधन ध्रुव,वेद पटेल,नसीम खान,छगन साहू,रामकुमार ठाकुर,रहमान खान,उदेराम निराला संकुल समन्वयक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नीलकण्ठ यादव द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!