दंतेवाड़ा
ज्वाइंट कलेक्टर के जूता सूूंघाते ही जागा दूल्हा पढ़े पुरी खबर
(दंतेवाड़ा काकाखबरीलाल).सामूहिक विवाह की रस्म के दौरान एक दूल्हा बेहोश होकर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह का है, जहां विवाह की रस्म के दौरान एक दूल्हा बुधराम मिर्गी के दौरे से बेहोश होकर गिर पड़ा। इस दौरान वहां उपचार की कोई व्यवस्था नहीं होने से कार्यक्रम में मौजूद ज्वाइंट कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने बुधराम को जूता सूंघाया। इसके कुछ देर बाद बुधराम को होश आ गया और फिर से शादी के कार्यक्रम में शामिल हो गया। वहीं इस कार्यक्रम में प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री कवासी लखमा अपने अलग ही अंदाज में नजर आए। वैवाहिक कार्यक्रम में ढोल व बाजे बजाए जा रहे थे। ऐसे में भला मंत्रीजी खुद को कैसे रोक पाते, सो उन्होंने भी जमकर डांस किया