छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सदस्य के ऐतिहासिक जीत के बाद हेमचंद डोलचंद पटेल कर रहे हैं जनता का आभार,निकालेंगे कल एकता सह आभार रैली।

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। महासमुंद जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 15 से हेमचंद डोलचंद पटेल की ऐतिहासिक जीत के बाद श्री पटेल क्षेत्र के समस्त जनताओं का आभार प्रकट कर रहे हैं साथ ही कल दिनांक 27 फरवरी को मां घंटेश्वरी मंदिर सरायपाली से बाइक द्वारा विजय रैली निकालेंगे, एवं पुरानी मंडी प्रांगण सरायपाली में आभार सभा का आयोजन करेंगे।
आप को बता दें कि डोलचन्द सरायपाली क्षेत्र के वरिष्ठ युवा नेता हैं ग्रामीण क्षेत्रों में इन्हें नेता नही बेटा मानते है। श्री पटेल ने जिला पंचायत क्षेत्र क्र.15 के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने धनबल,बाहुबल और छलबल को धिक्कारते हुए एक सहज,सरल बेबाक,निष्कपट और निश्छल व्यक्तित्व को चुना,अपना अमूल्य मत रूपी आशीर्वाद दिया मैं आपके इस स्नेह का ताउम्र ऋणी रहूँगा। मैं लगातार आपसे जुड़ा रहा चर्चा करता रहा तो मुझे लगने लगा कि शायद में आपके मतों को मांगने लायक हूँ।पर जब परिस्थितिजन्य कारणों से मुझे मेरे भाई हेमचंद को उम्मीदवार बनवाना पड़ा तो राजनिनीतिक गलियारों में ये चर्चा जोरों पर थी कि ये इतना आसान नही है पर आप सबके द्वारा लग्गये गए मुहर ने,न केवल ये सिद्ध कर दिया कि जीत भरोसा की होती है,जीत जज्बातों की होती है ,जीत संबंधों की होती है। आप लोगों ने भाई को चुनकर न केवल मेरी कद बढ़ा दी वरन राजनीतिक समीक्षकों में डोलचंद नाम का एक नया विषय दे दिया।जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 के पूज्यनीय माताओं,बहनों,भाइयो को धन्यवाद आभार।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्री पटेल ने आगे कहा कि क्षेत्र की विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है और जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए और ऐतिहासिक विजयश्री दिलाने के लिए समाप्त मतदाता भाई बहनों को धन्यवाद एवं क्षेत्र की जनता का सुख दुख के साथी एवं गरीब किसानों का हितवा बन कर जन सेवक के रूप में कार्य करेंगे।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!