छत्तीसगढ़

अब किसानों को 6000 नहीं सालाना 36000 रुपए मिलेंगे जानें कैसे मिलेगा इस योजना के पैसे

मोदी सरकार ने किसानों, युवाओं समेत सभी वर्गों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। इस बीच किसानों के लिए शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। आपको ये जानकार खुशी होगी कि अब किसानों को 6000 नहीं सालाना 36000 रुपए मिल सकते हैं। बता दें कि सरकार किसानों की इनकम बढ़ाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत देशभर के किसानों के बैंक अकाउंट में सालाना 6000 रुपये भेजे जाते हैं।

 

दरअसल जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। सरकार उन किसानों को पीएम किसान मानधन योजना का भी लाभ दे रही है। इस योजना के तहत किसानों को हर महीने 3 हजार रुपए मिलेगा। बता दें कि मोदी सरकार ने किसान मानधन योजना के तहत किसानों के लिए पेंशन की व्यवस्था की। इस योजना के अनुसार जिन किसानों की उम्र 60 साल होने पर उन्हें हर महीने 3000 रुपए पेंशन मिलती है। इस योजना का लाभ कोई भी किसान उठा सकता है। इसके लिए अलग से किसी डॉक्युमेंट्स की जरूरत नहीं होती।
इन किसानों को मिलेगा लाभ
1. जिन किसानों की उम्र 18 से 40 साल है वे इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
2. किसानों के पास ज्यादा से ज्यादा 2 हेक्टेयर की खेती लायक जमीन होनी चाहिए।
3. इस योजना में उम्र के हिसाब से रुपये जमा करने होते हैं।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!