एमजीएम हॉस्पिटल की जांच करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को एक बार फिर से प्रबंधन ने बैरंग लौटा दिया
( रायपुर काकाखबरीलाल). राजधानी के एमजीएम हॉस्पिटल की जांच करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को एक बार फिर से प्रबंधन ने बैरंग लौटा दिया है। इस बार प्रबंधन की ओर से कहा गया कि उन्हें हाईकोर्ट के आदेश की कोई कॉपी नहीं मिली है, लिहाजा वे जांच टीम को कोई सहयोग नहीं कर सकते। ज्ञात हो कि शासन की ओर से की जा रही जांच पर रोक लगाने मिक्की मेमोरियल ट्रस्ट की याचिका हाईकोर्ट ने प्रकरण की सुनवाई के बाद खारिज कर दी है। जस्टिस पी.सैम कोसी की सिंगल बेंच ने जारी अपने आदेश में याचिकाकर्ता को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता द्वारा संचालित मिक्की मेमोरियल ट्रस्ट एमजीएम आई इंस्टिट्यूट में अनियमितता की शिकायत पर जांच शुरू की है। इसके खिलाफ ट्रस्ट ने हाईकोर्ट के समक्ष याचिका प्रस्तुत कर कहा कि सुनवाई का अवसर दिए बिना व शिकायत की जानकारी दिए बगैर परेशान करने की नीयत से जांच कराई जा रही है। याचिका में शिकायत की प्रति उपलब्ब्ध कराए जाने के बाद जांच की कार्रवाई करने की मांग की गई थी।