रायपुर
चलती कार में लगी आग… कार में 4 लोग थे सवार
(रायपुर काकाखबरीलाल). राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस लोको शेड यार्ड उरकुरा रोड के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में चार लोग सवार थे। किसी तरह कांच तोड़कर वे बाहर निकले और अपनी जान बचाई। आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक कार में चार लोग सवार थे। कार रायपुर के डब्ल्यूआरएस लोको शेड यार्ड उरकुरा रोड के पास पहुंची और अचानक कार में आग लग गई। वे लोग कार का कांच तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कार मालिक सिद्धेश्वर अग्रवाल समेत चारो युवक मौके से फरार हैं। कार जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गई। दमकल की एक वाहन ने मोके पर पहुंचकर आग बुझाई।