नरवा, गरवा, गुरूवा,बारी, राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में परियोजना कायृ से ग्रामीणों में सुशी की लहर
(बसना काकाखबरीलाल).
बसना, राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का उन्नीसवाँ सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कुड़ेकेल में प्राचार्य के सी साहू के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार सोनी के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है । यह शिविर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा , गरवा, घुरवा एवं बारी की थीम पर आयोजित है । राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास के लक्ष्य को लेकर विविध कार्यक्रम शिविर के दौरान किए जाते हैं , इनमें से प्रमुख है परियोजना कार्य । परियोजना कार्य के तहत प्रातः शिविरार्थी श्रम के द्वारा समाज सेवा के विविध कार्यक्रम ग्रामीणों की सहायता से करते हैं इस शिविर के दौरान दो बारी का निर्माण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुड़ेकेल परिसर में किया गया । स्कूल परिसर में साफ सफाई कर दो खेल मैदान वॉलीबॉल एवं खो-खो के लिए तैयार किया गया । इस स्कूल के महाराजा गेट की पेंट से पुताई भी की गई , स्कूल परिसर के 1 एकड़ क्षेत्र की स्वच्छता का कार्य भी किया गया , स्कूल के परिसर में लगे 85 पौधों के लिए थाला का निर्माण किया गया । ग्राम कुड़ेकेल में तीन घुरवा परिसर की सफाई की उसे प्लास्टिक से मुक्त किया । पांच चौक चौराहों पर सफाई की गई , सड़कों को पॉलिथीन से मुक्त कर झाड़ू लगाया गया , 10 सार्वजनिक पेयजल परिसर की सफाई की तथा वहाँ गंदे पानी के निकास का स्रोत बनाया गया । ग्राम पंचायत परिसर की सफाई की गई , तालाब की पचरी की सफाई की गई , वहीं मंदिर परिसर की स्वच्छता का कार्य भी किया गया । उक्त सभी कार्य में ग्रामीण जन बलिराम यादव , वनमाली पटेल , पहलवान सिदार , शाह सिंह सिदार , टिकेश्वर पटेल , बलदेव मिश्रा प्र प्राचार्य का विशेष यादव एवम् कन्हैयालाल रात्रे का सहयोग रहा ; जबकि छात्रों में दल नायक सुशील चौहान , ग्रुप लीडर्स – विनय देवांगन , लोकेश साव , सुनील चौहान उमेश निषाद , अनीश सांड, अरुण प्रजापति , सागर दास, का सहयोग रहा शिविरार्थियों की ओर से त्रिभुवन चौहान, प्रभात सिंह, कुणाल सेंदरिया , सुजीत शर्मा , कमलेश राणा , मन्नू डड़सेना , देवेंद्र पटेल एवं देवेंद्र कश्यप आदि का सहयोग रहा।