बेमौसम बारिश से थर्राया प्रदेश….. अगले दो दिनों में इन स्थानों में दिखेगा, फिर बारीश का असर
(रायपुर काकाखबरीलाल).
पिछले 24 घंटे के दौरान आसमान पर छाए बादलों ने कहीं-कहीं हल्की तो कहीं तेज बौछारों के साथ बारिश की है। वहीं मौसम विभाग ने मौसम को लेकर फिर अलर्ट जारी किया है। जारी अलर्ट के अनुसार, प्रदेश के बलौदा बाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चाम्पा, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, समेत कई स्थानों में अगले 36-48 घंटों के दौरान तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं बालोद में खराब मौसम के चलते जिलेभर के सोसाइटियों में धान खरीदी ठप्प है। बेमौसम बारिश से दलहनी फसलों को हो भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
धमतरी में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सुबह से हो रही रुक- रुककर बारिश के साथ ही शीतलहर जैसी हवाएं भी चल रही। सोसाइटियों में रखे धान भीगे गए हैं। धान भीगने से लाखों के नुकसान का अंदेशा है।