नया साल में कोई पिकनिक जाते हैं ,तो कोई टुर में जाते हैं, लेकिन इन दो दोस्तों ने नया साल में वृक्षारोपण कर अलग पहचान बनाई
(सराईपाली काका खबरीलाल).
नया साल में कोई पिकनिक जाते हैं ,तो टुर में जाते हैं, लेकिन इन दो दोस्तों ने नया साल में वृक्षारोपण कर अलग पहचान बनाई
नया साल के शुरुआत में लोग नया साल के मस्ती में झुम उठते हैं। कहीं लोग डीजे के धुन में झुमते दिखाई देते हैं, तो कोई कहीं दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जाता है, लेकिन महासमुंद जिले के ग्राम-चकरदा के श्रीमान कन्हैया भोई जी बताते है,कि नया साल में मौज मस्ती के साथ कुछ अलग पहचान बनाने की विचारधारा रखने चाहिए । इसी कड़ी में , कन्हैया भोई व उनके दोस्त के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिससे वृक्ष बड़े होकर लोगों को अच्छी आक्सीजन प्रदान करें व आज के इस बढ़ते प्रदुषण को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने बताया कि वृक्ष अनेक वर्षों तक जीवित रहते हैं। आक्सीजन के साथ में हमें लकड़ी,व फल ,फुल प्रदान करते हैं। आगे वे बताते हैं कि सभी लोगों को अपने शुभ अवसर पर एक पेड़ जरुर लगाने चाहिए । उनके द्वारा समय -समय पर इस प्रकार वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया जाता है ।