छत्तीसगढ़
स्काउट जम्बूरी में 15 वर्षीय बालिका की मृत्यु
राजनांदगाँव सोमनी में आज से चालू हो रहे तीसरे राज्य स्तरीय स्काउट्स एव गाइड्स जम्बूरी में एक बच्ची प्रांशी गुप्ता उम्र 15 साल पिता सुभाष गुप्ता वैशाली नगर भिलाई की हुई दर्दनाक मौत ।
दोपहर खाने के लिए लाइन लगने के दरमियान चक्कर खा कर गिरने से मौत होना बताया जा रहा है।