रायपुर बरगढ़ रेल निर्माण के मांग को लेकर आज हुई बैठक में अनेक निर्णय… कल प्रतिनिधि मंडल बरगढ़ सांसद से मिलने संबलपुर जायेगा…
आगामी दिनों महासमुन्द सांसद व विधायको से समर्थन के लिये मिलेंगे
सरायपाली (काकाखबरीलाल)। वर्षो पुरानी रायपुर से बरगढ़ रेल लाईन की मांग के लिए आज सोहेला , बरगढ़ , सरायपाली , बसना के रेल उपभोक्ता संघ , सामाजिक संगठनों से जुड़े सदस्यो व पत्रकारो की एक औपचारिक प्रथम बैठक सरायपाली में “रायपुर बरगढ़ रेलवे लाइन निर्माण संघर्ष समिति ” के बैनर तले रखी गई जिसमें अनेक विषयों पर चर्चा की गई । प्रथम प्रयास के तहत सरायपाली , सोहेला व बरगढ़ से एक प्रतिनिधि मंडल कल सोमवार को बरगढ़ सांसद से मुलाकात करने संबलपुर जा रहा है । वही छत्तीसगढ़ रेल्वे कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक श्री संजय रस्तोगी के अनुसार बागबाहरा से बरगढ़ रेल लाइन को तकनीकी दृष्टिकोण से स्वीकृति दी है ।
आज हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महासमुन्द जिले के सभी सामाजिक , राजनैतिक , धार्मिक ,व्यापारिक संघ व संगठनों से मुलाकात कर उनसे समर्थन मांगा जायेगा । उसके पश्चात जिले के सभी चारों विधायकों व सांसद से मुलाकात कर जनहित व विकास को देखते हुवे उन्हें जानकारी देकर समर्थन पत्र लिया जाएगा । सभी को इस रेल लाईन निर्माण से होने वाली सुविधाओं व भविष्य में होने वाले व्यापारिक , औधोगिक , शिक्षा व अन्य विषयों से होने वाले लाभों से अवगत कराया जाएगा ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के सभी चारो विधायक व सांसद को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर केंद्र व रेलवे मंत्रालय तक पत्र लिखकर इस रेलवे लाईन निर्माण के लिये अनुरोध किया जाएगा । वही छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों द्वारा व लोकसभा में सांसद महोदय द्वारा इस विषय को उठाये जाने की मांग भी की जाएगी व प्रश्न भी लगवाए जाने की अपील की जाएगी ।
रायपुर से बरगढ़ रेलवे लाइन के लिए इस क्षेत्र के नागरिकगण 1962 से लगातार मांग करते आ रहे है । इस बीच कांग्रेस विधायक डॉ हरिदास भारद्वाज द्वारा विधानसभा में निजी संकल्प पत्र पेश किया गया था । महासमुन्द के पूर्व सांसद श्री चंदूलाल साहू व वर्तमान सांसद श्री चुन्नीलाल साहू द्वारा भी रेल लाइन हेतु मांग की गई हैं । आगामी 15 नवंबर के पूर्व तक सभी से समर्थन पत्र लेकर रेल मंत्री को सौपा जायेगा । आगामी बैठक में जिले के सभी जनों को आमंत्रित किया जाकर आंदोलन में शामिल किया जायेगा ।
इसके साथ ही नगर के व्यापारी संघ , सामाजिक संगठनों व आम जनता द्वारा पूर्व में दिये गये ज्ञापन के संबंध में छत्तीसगढ़ रेलवे कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक श्री संजय रस्तोगी ने अवर सचिव , वाणिज्य व उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन को 19/2/2018 को लिखे पत्र में कहा है कि बागबाहरा से बरगढ़ रेलवे लाईन को तकनीकी रूप से संभव प्रतीत होता है । उस प्रस्ताव पर कंपनी की बोर्ड में विचार किया जा सकता है ।
इस पत्र के आधार पर भी कार्यवाही को आगे बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया । यह पत्र इस रेलवे लाइन के निर्माण के लिए संजीवनी व आगे का मार्ग प्रशस्त करेगा ।
इस अवसर पर बरगढ़ व सोहेला से क्रमशः सरदार प्रीतम सिंह , गिरीरेज प्रसाद खडंगा , प्रमोद देवता , शिवचरण दास , किशोर कुमार रथ , बलबीर ठाकुर , अनिल प्रधान , अभिजीत प्रतिहार , सत्यवीर ,सत्यजीत प्रधान ,प्रदीप देवता , कृष्ण चंद्र पंडा ,व सरायपाली तथा बसना से अमर बग्गा , अमृत पटेल , तिलक साहू , सौरभ गोयल , अवधेश अग्रवाल , दिलीप गुप्ता , हरजीत सिंह रैना , आनंदराम मदनानी , रघुवीर प्रसाद श्रीवास्तव , कमल अग्रवाल , रवि , भगतराम वाधवा , प्रदीप गुप्ता ,कमल किशोर , देवदर्शन कानूनगो , संदीप अग्रवाल , कमल जस्सी , रतन दास , टेनसिंह खूंटे ,राजेन्द्र चौधरी , सेवाशंकर अग्रवाल के साथ ही अनेक लोग उपस्थित थे ।
अंत मे आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार श्री दिलीप गुप्ता द्वारा किया गया ।