रायपुर। आज से बीजेपी का ‘मिशन बस्तर’ शुरू हो गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय सह-संगठन सौदान सिंह इस मिशन की अगुवाई कर रहे हैं। सौदान सिंह के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री महेश गागड़ा और केदार कश्यप भी है।
तीन दिन में सौदान सिंह बस्तर की 12 विधानसभा में बीजेपी की मजबूती और कमजोरी की समीक्षा करेंगे। जानकारी के मुताबिक सौदान सिंह बस्तर के विधायकों, जिलाध्यक्षों और पिछले चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों के साथ अलग-अलग चर्चा करेंगे। माना जा रहा कि इस बार बीजेपी बस्तर में चुनाव की जीत का नया फार्मूला तैयार कर सकती है। खासकर कंडीडेट के सेलेक्शन में बीजेपी नये चेहरों को ज्यादा मौका दे सकती है। इधर बस्तर दौरे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि तीन दिवसीय दौरे पर अलग-अलग जगहों पर समीक्षा की जायेगी।