रायपुर(काकाखबरीलाल)।सीएम भूपेश बघेल दीपावली के पर्व के गौरगौरी और अन्नकूट पूजा के लिए जांजगीर चांपा पहुंचे. जहां नगाड़े की धुन के साथ मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. रोचक बात यह है कि, खुशी के माहौल में एक ग्वाले ने भूपेश बघेल को रस्सी के सोंटे खाने की चुनौती दे डाली. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने भी बड़ी उत्सुकता के साथ बिना देर की ग्वाले की चुनौती मंजूर कर ली. सोचनीय विषय यह है कि सीएम के चेहरे पर किसी प्रकार के दर्द का भय नहीं दिखायी पड़ रहा था
बता दें कि सीएम ने बड़ी ही विनम्रता के साथ अपना हाथ आगे कर मुट्ठी बांध कर खड़े हो गए, फिर क्या था ग्वाले ने रस्सी के बने चाबुक से एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे छः सोंटे बरसाये. बाद में सीएम ने मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ ग्वाले की की पीठ थाथपायी और उसे मुबारक बाद दी. इसी बीच चारो तरफ मुख्यमंत्री ज़िंदाबाद.. ज़िंदाबाद के नारे लगने लगे. जिससे पार्टी व आस पास के लोगों की खुशी दुगुनी हो गयी.
दरअसल दीपावली के चौथे दिन रस्सी से बने चाबुक की मार हाथ मे खाने का रिवाज है. यह रिचुअल इस बात का प्रतीक है कि चाहे जीवन कितना भी बड़े से बड़ा संकट क्यों न आ जाये उसका हंस कर और हिम्मत के साथ सामना करना चाहिए.