बच्चों ने लिखे हाथी मानव के साथी पर निबंध… मनाया जा रहा वन्यप्राणी सरंक्षण सप्ताह, वन मंडल में हुए प्रतियोगिताएं
-डिग्रीलाल जगत
रायगढ़(काकाखबरीलाल)। दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक मनाए जाने वाले वन्यप्राणी सरंक्षण सप्ताह का आगाज हो चुका है और इसमें पूरे रायगढ़ वन मंडल में कई तरह के कार्यक्रम सपंन्न हो रहे हैं। जहां तीन अक्टूबर को रैली निकाल कर इसका शुभारंभ किया गया। वहीं चार अक्टूबर को स्कूली बच्चों ने हाथी मानव के साथी विषय पर निबंध लिखा। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में भी काफी संख्या में बच्चे शामिल हुए।
आज दोपहर करीब दो बजे से पर्यावरण पार्क में निबंध व भाषण प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। जहां आठवीं से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के लिए यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इसमें बच्चों को हाथी मानव के साथी विषय पर निबंध लिखना था। बच्चों ने अपने अपने तारीके से निबंध लिख कर सभी का यहां दिल जीत लिया। इसके अलावा स्कूली बच्चों ने भाषण देकर हाथी मानव के साथी की बातों को बताया। इसके अलावा सारंगढ़ वन परिक्षेत्र के कनकबीरा स्कूल में भी निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां भी स्कूली बच्चों ने निबंध व भाषण प्रतियोगिता में काफी संख्या में शामिल हुए। वहीं कल कक्षा सातवीं तक के लिए जंगल में मंगल विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में भी निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।