थम जायेंगे संजीवनी-महतारी के पहिये!
108 और 102 कर्मियों की शासन को चेतावनी,
1 जनवरी को सामूहिक अवकाश,
15 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल.
काकाखबरीलाल छत्तीसगढ़/महासमुंद: – वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर लम्बे वक़्त से आंदोलनरत रहे संजीवनी 108 और महतारी 102 के कर्मचारियों ने एक जनवरी को सामूहिक अवकाश में जाने का निर्णय लिया है।
इस सम्बन्ध में विज्ञप्ति जारी(कलेक्टर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस अधीक्षक )करते हुए उन्होंने बताया की बीते अप्रैल से ही शासन द्वारा न्यूनतम मजदूरी दर तय की गई है। बावजूद उन्हें अबतक इसका लाभ नहीं मिल सका है। उन्होंने बताया की पूर्व में हुई वार्ता के विफल होने के बाद उन्होंने 16 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करते हुए 19 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश लेने का फैसला लिया था, लेकिन उच्चपदस्थ अधिकारियो से चर्चा एवम आस्वासन में उन्हें जल्द ही समस्या का हल ढूंढ लेने की बात कही गई थी लेकिन दो महीने बाद भी विभाग का रवैय्या इस पूरे मामले में उदासीन बना हुआ है।
जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए आज आपको बताया जा रहा है की नए साल के पहले ही दिन विरोध स्वरुप सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और यदि इसके बाद भी किसी तरह का संज्ञान उनकी मांगो पर नहीं लिया गया तो आगामी 15 जनवरी से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।