मास्टर स्व 0 कन्हैया लाल गुप्ता स्मृति”, शिक्षा सम्मान”समारोह में गुलाब सिंह कंवर “गुलाब” सम्मानीत किए गए
-डिग्रीलाल जगत
चारमार (काकाखबरीलाल) । मास्टर स्व 0 कन्हैया लाल गुप्ता स्मृति”, शिक्षा सम्मान” समारोह में गुलाब सिंह कंवर “गुलाब” स्ममानित किए गए। उन्हें शिक्षा/साहित्य (काव्य लेखन) संगठन एवम रचनात्मक गतिविधियों के में योगदान के लिए मुख्य अतिथि माननीय लालजीत सिंह राठिया (विधायक धर्मजयगढ़ /अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति विकास प्राधिकरण मध्य क्षेत्र-केबिनेटमंत्री दर्जा) एवम श्री के 0पी0पटेल (बी0 ई 0ओ0 घरघोड़ा के कर कमलों से प्राप्त किया।
इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त शिक्षक आदरणीय श्री सच्चिदानंद पटनायक, श्रीमती सुभाषिनी पटनायक,(घरघोड़ा) श्री भरत लाल साहू जी, श्री नीलांबर साहू जी (धरमजयढ़) की गरिमा मय उपस्थिति थी।
श्री कंवर की कृति”उजाले की ओर”एवं बाल काव्य संग्रह “पंखुड़ियां गुलाब की” (पुस्तकें) मुख्य अतिथि महोदय को भेंट की गई।
यह सम्मान चारमार जानेमाने शिक्षक स्व 0 मास्टर कन्हैया लाल गुप्ता जी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र श्री राजीव आर्य के सौजन्य से
शिक्षकों को उनके महत्तवपूर्ण योगदान के लिए दिया जाता है।
घरघोड़ा, धर्मजयगढ़, लैलूंगा, तमनार, खरसिया के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
खरसिया से गुलाब कंवर, एवं श्री रतिराम रा ठिया सम्मानित हुए।
बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, गणमान्य जन, और ग्रामवासी उपस्थित थे।