रायपुर (काकाखबरीलाल)। राजधानी रायपुर में सीतानगर गोगांव में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान गुढ़ियारी इलाके के निगरानीशुदा बदमाश कमल नारायण साहू के रूप में की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कबीर नगर टीआई शिवानंद तिवारी के मुताबिक घटना रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच की है। मृतक कमल नारायण साहू गुढ़ियारी का निगरानी बदमाश है। सीतानगर में रहने वाले युवक के गले पर अज्ञात आरोपी ने चाकू से वार किया है, जिससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जता रही है।
राजधानी में तीसरी घटना
राजधानी में पिछले 15 दिनों में चाकूबाजी की यह तीसरी घटना है, जिसमें किसी की जान गई है। पहली घटना कुकरी पार में हुई थी, जहां मामूली विवाद पर नाबालिक ने चाकू से वार कर युवक की हत्या कर दी थी। दूसरी घटना डीडी नगर इलाके में घटी थी वहां भी एक युवक की मौत हो गई थी, और तीसरी घटना आज यानी सीतानगर की है।