शहीद भगत सिंह बिग्रेड छत्तीसगढ़ रायगढ़ का नगर सेनानियों को रक्षाबंधन कार्यक्रम सम्पन्न,हमे भी किसी संस्था ने याद किया हम आभारी हैं- कमांडेंट कुजूर
डिग्रीलाल जगत जिला ब्यूरो रिपोर्ट
काकाखबरीलाल रायगढ़:- छत्तीसगढ़ शहीद भगत सिंह बिग्रेड के छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्य आतिथ्य में आज दिनांक 16 अगस्त को नगर सैनिकों को रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत आज प्रातः11 बजे मुख्य सेनानी आदरणीय श्री ब्लासिउस कुजूर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होम गार्ड के मुख्यालय सर्किट हाउस के समीप स्थित भवन में प्रारंभ करते हुए प्रदेश संयोजक महेन्द्र सिंह यादव की उपस्थिति में श्री कन्हैया पट निहा प्रदेश अध्यक्ष, अकबर खान प्रदेश सचिव एवं निखिलचंद्रा जी प्रदेश सचिव, कृष्ण कुमार केशरवानी प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख मीडिया एवं राजश्री अग्रवाल प्रदेश प्रभारी महिला टीम एवं अनिल वैध फायर ब्रिगेड प्रभारी के मंचासीन अतिथियों की उपस्थिति में उपस्थित समस्त जवानों एवं महिलाओं को भगत सिंह बिग्रेड के कार्यकर्ताओं ने राखी बांध कर भाई बहन के प्यार का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन को मनाया गया। जहां उपस्थित सभी लोगों ने इसकार्यक्रम की सराहना की।
जिला सेनानी ने इस कार्यक्रम के लिए उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा जुड़ाव से ही तरक्की सम्भव है।आप सब आये बहुत ही ज्यादा अच्छा लगा।कार्यक्रम को मंचासीन सभी ने संबोधित किया और कार्यक्रम की सराहना की।आज का मंच संचालन कृष्ण कुमार केशरवानी प्रदेश मीडिया प्रभारी और हवलदार आर पी शर्मा ने की।इस अवसर पर कृष्ण कुमार केशरवानी ने सेनानियों के उपयोग के लिए एक नग फेडरल फैन (पंखा)देने की घोषणा अपनी ओर से की गई।जिस पर सभी ने ताली बजा कर हर्ष जताई।
आज के इस कार्यक्रम में कमल शर्मा प्रदेश मीडिया, संगीता शुक्ला प्रदेश सचिव, सरगुन पटेल जिला प्रभारी सक्ति के साथ साथ श्री मती पूजा पवन सोनी, कु विधा कन्नौजे,श्रीमती विजय लक्ष्मी चौहान जिला प्रभारी,सुनयना चौहान, रेणु पाण्डे,सहित अनेक कार्यकर्ता एवं मीडिया के लोग उपस्थित रहे।