सामाजिक बहिष्कार करने वाले दोषियों पर कार्रवाई और छुवाछुत मिटाने के लिए गाड़ा समाज के लोगो ने एसडीएम को कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
डभरा,जांजगीर चाम्पा : गांडा समाज के व्यक्ति घर काम करने जाने पर नाई जाति के व्यक्ति को सामाजिक बहिष्कार करने के खिलाफ गांडा समाज के लोगो ने एसडीएम से मुलाकात कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
इसके साथ ही थाना प्रभारी को भी ज्ञापन सौंपा गया।
इस पूरे मामले पर एसडीएम से चर्चा करते हुए चौहान सेना के प्रभारी चातुरी नंद और शशिकांत चौहान जी ने गांडा समाज के नाम लेकर सामाजिक बहिष्कार करने वाले के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग रखी और
समाज मे व्याप्त छुवाछुत,भेदभाव और शोषण की घटनाओं का जिक्र करते हुए इस मामले पर जनजागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित करने की भी मांग की।
इस मामले पर एसडीएम ने कहा कि वे इस मामले को आज ही कलेक्टर महोदय को अवगत कराएंगे और इस पूरे मामले पर संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। इसके साथ ही थाना प्रभारी द्वारा भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। उपस्थित लोगों ने सात दिवस के अंदर कार्रवाई नही होने पर अलग अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन और उग्र आंदोलन की चेतावनी भी जिला प्रशासन को दी है।
ज्ञापन सौंपने से पहले डभरा के तहसील ऑफिस से लेकर थाना तक रैली निकाल कर जागरूक किया गया, इस दौरान जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी किया गया।
ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से अखिल छग चौहान कल्याण समिति के रोहित गुरुजी,प्रांताध्यक्ष रामनाथ चौहान जी,महंगू लाल चौहान सारंगढ, मनराखन चौहान बसना,नरेश चौहान कोटमी (डभरा), अमर सिंह चौहान डभरा, मनोहर चौहान ठाकुरपाली(डभरा),ओम चौहान रायपुर, देवलाल चौहान जैजैपुर,अजित चौहान जैजैपुर, सुंदर चौहान,हुलास चौहान खरसिया,अमित चौहान मालखरौदा, घनश्याम चौहान अकलतरा, शरद चौहान,कैलाशो चौहान सराईपाली, श्रीमतीं सरोज चौहान, मीरा बाई चौहान, दीपक चौहान जैजैपुर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बन्धु विभिन्न जिलों से उपस्थित थे।