बड़ी खबरस्वास्थ्य खबर
मंत्री रविंद्र चौबे की स्थिति पहले से बेहतर,शिव डहरिया से मिलाया हाथ… दूसरे साथियों को देख मुस्कुराये
लखनऊ:-अस्पताल से रविंद्र चौबे की पहली तस्वीर सामने आयी है। रविंद्र चौबे की स्थिति पहले से थोड़ी बेहतर दिख रही है, वो होश में हैं। अस्पताल से जैसे ही वो बाहर आये, उन्होंने बकायदा शिव डहरिया से हाथ मिलाया, वहीं कुछ लोगों की तरफ देखकर हलके मुस्कुराये भी।हालांकिउ नके नाक पर आक्सीजन मास्क लगा हुआ है। और हालत गंभीर दिख रहा है, लेकिन डाक्टरों के मुताबिक अब उनकी स्थिति पहले से बेहतर है