महासमुंद

लोकसभा निर्वाचन 2019   : मतदान दलों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ  

मतदान संचालन प्रक्रियाओं से हो रहे है अवगत

महासमुंद, 07 अपै्रल 2019

लोकसभा निर्वाचन 2019 के सुव्यवस्थित संपन्नकराने के उद्देश्य से जिले में कलेक्टर एवं जिलानिर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार जैन केमार्गदर्शन एवं निर्देश पर व्यापक तैयारियां चल रहीहै। इसी तारतम्य में जिले के सभी विकासखंडमुख्यालयों में मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रमचल रहा है। यह प्रशिक्षण जिले के विकासखंडमुख्यालय महासमुंद में वेडनर मेमोरियल हायरसेकेण्डरी स्कूल, प्रतिभा पब्लिक स्कूल बागबाहरा,सरस्वती शिशु मंदिर बसना, सेंट फं्रासिस स्कूलपिथौरा एवं सरायपाली के विन्सेंट पैलेटी इंग्लिसमिडियम स्कूल कुटेला में आयोजित किया जा रहाहै। यह प्रशिक्षण आज 06 अपै्रल से प्रारंभ होकर12 अपै्रल 2019 तक चलेगा। इस दौरान सभीमतदान दलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण मेंउपस्थित रहने के लिए निर्देश दिए गए हंै।

मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी केदायित्व, कर्तव्य, वीवीपैट युक्त ईव्हीएम मशीन के संचालन सेलेकर सीलिंग एवं उसकी संपूर्ण प्रक्रियाओं के संबंध मेंमास्टर टेªनर्स द्वारा विस्तार से जानकारी दी जा रही है।प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी, मतदान दलअधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन को प्रशिक्षण दिया जारहा है। इसके तहत महत्वपूर्ण प्रारूप, पीठासीन अधिकारियोंद्वारा द्वारा सीटाप्स का नया वर्जन इन्स्टाल करना एवंक्यूआर कोड द्वारा उपस्थित, सीटाप्स का प्रशिक्षण, मतदानप्रक्रिया का प्रशिक्षण, ईडीसी (प्रारूप 12 ) का वितरणकर अनुलग्नक 3 में पावती प्राप्त करना तथा पीठासीनअधिकारी तथा ईवीएम पुस्तिका का वितरण, मतपत्र लेखा(17C) पीठासीन की डायरी एवं आब्जर्वर समीक्षा पत्रक(18 बिन्दु) को भरने का अभ्यास, ईवीएम संचालन काअभ्यास, मतदान दलों की परीक्षा एवं मूल्यांकन तथा 80प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले मतदान अधिकारियोंका चिन्हांकन, मतदान प्रक्रिया/ईवीएम से संबंधित सभीप्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान किया जाएगा वही प्रश्नोत्तर केजरिए मतदान दलों को विस्तारपूर्वक दी जा रही है। इसअवसर पर एसडीएम महासमुंद श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी,तहसीलदार श्री भागीरथी खाण्डे, नायब तहसीलदार श्रीदेवेन्द्र नेताम सहित मास्टर ट्रेनर्स श्री हिमांशु भारतीय एवंतोषण गिरी गोस्वामी विशेष रूप से उपस्थित थे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!