सरायपाली

​व्यवसायी के सूने मकान से हुई 10 लाख के जेवरातों की चोरी

नवभारत सरायपाली.- नगर के पतेरापाली में कल 27 दिसंबर को  दिनदहाडेÞ एक राईस मिलर के घर से चांदी व सोने के जेवरों सहित लगभग 10 लाख रूपए की चोरी हो गई.  कल दोपहर घटना के समय घर में कोई नहीं था. इसी बीच घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने 10-11 किलो चांदी व लगभग 250 ग्राम सोने के आभूषण व 2 हजार रू नगद की चोरी कर ली.

    पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पतेरापाली निवासी चतुर्भुज अग्रवाल पिता रामेश्वर अग्रवाल ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी स्वयं की दो राईस मिल है तथा छ: माह पूर्व जैन कॉलोनी में नया मकान बनाने से परिवारजन अधिकतर वहीं रहते हैं. जबकि उनका एक पुत्र संजय अग्रवाल अपने परिवार के साथ पतेरापाली में ही रहता था. विगत कुछ दिनों से उनकी बहू के न रहने के कारण रात्रि में केवल सोने के लिए पतेरापाली मकान में आते थे और दिन में मकान खाली ही रहता था. विगत 27 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे उनके दोनों पुत्र नया मकान जाकर नास्ता किये और मिल चले गए.  जब उनका भतीजा हेमन्त अग्रवाल मकान में शाम को लगभग 5 बजे फ्रेश होने पहुँचा तो देखा कि मकान के घर के बांये तरफ की गली का दरवाजा के पल्ले के नीचे क ा भाग टूटा हुआ है. उसने तुरंत संजय अग्रवाल को सूचना दिया, जिससे परिवार के सभी लोग मकान पहुंचे और देखे कि कोई अज्ञात चोर उनकी पत्नी के बेडरूम में पहुंचकर लोहे की अलमारी का दरवाजा तोड़कर अंदर रखे सामान की चोरी कर लिया था.  पुलिस ने प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 454 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है. 

इन सामानों की हुई चोरी

चोरी गए सामानों में  सोने का चैन 4-5 नग वजनी 120 ग्राम, सोने का एक मंगलसूत्र वजन 50 ग्राम, सोने की 2-3 अंगूठी वजनी लगभग 9 ग्राम, सोने का 4-5 जोड़ी कान का टॉप्स वजनी लगभग 8 ग्राम, चाँदी का सिक्का 400-500 नग, चाँदी का डल्ला 14-15 नग वजनी 300-400 ग्राम, चाँदी का बिछियां लगभग 15-20 जोड़ी सभी चाँदी सोने के जेवरात इस्तेमाली एवं 20-20 रुपए का नया नोट 1 बंडल कुल2000 रुपए नगदी शामिल है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!