
रिपोर्ट विजय पटेल
रायपुर – बीए भाग 1 के पूरक परीक्षा के नतीजे गुरुवार को घोषित हुआ। पं.रविशकर शुक्ल विश्विद्यालय से जारी किए गए परीक्षा में कुल 5984 परीक्षाथियों शामिल हुए थे। इनमे से 3753 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 2231 को फिर से अंतिम बार पुरक की पात्रता मिली । बीए भाग 1 का परिणाम 63 फीसदी रहा। परिक्षार्थी अगर अपने अंको से संतुष्ट नहीं हैं तो पंद्रह दिन के अंदर रिटोटलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
यह रिजल्ट आप रविवि कि वेबसाइट prsu.ac.in पर देख सकते है।
इससे पहले रविवि ने बीकॉम,बीसीए, बीएससी,और बीएभाग.-2 और भाग -3 पुरक परिक्षा के नतीजे जारी कर दिया है।
AD#1

























