छत्तीसगढ़
सरायपाली : अंचल के किसानों को पंप हेतु तत्काल मिल रहा है स्थायी, अस्थायी कनेक्शन

सरायपाली( काकाखबरीलाल) . अंचल में किसानों के द्वारा खरीफ फसल की समाप्ति के बाद रबी फसल की तैयारी और थरहा लगाने का काम जोरो से चल रहा है. साथ ही नया बोर खन्न भी काफी बड़ी मात्रा में किया जा रहा है जिसके लिए नया बोर कनेशन के लिए बिजली विभाग में बडी़ मात्रा में आवेदन प्राप्त हुआ है. विधुत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विगत डेढ़ माह के अंदर में 704 पंप कनेक्शन दिया गया है साथ ही 124 नया ट्रासफ्रारमर लगवाया गया है. वही बिजली विभाग द्वारा स्थायी और अस्थायी कनेक्शन हेतु तत्काल स्वीकृति प्रदान की जा रही है, साथ सभी वितरण केद्रो में अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं. किसानों से अपील है कि वे कनेक्शन हेतु स्वयं उपस्थित होवे और किसी भी बाहरी व्यक्तियों के बहकावे में न आवें
AD#1
























