सरायपाली
सरायपाली : सोहनलाल मोतीलाल फर्म ने बिठाएं आकर्षक गणेष प्रतिमाएं

नगर में पिछले 2 साल के बाद पुनः रौनक आई है इस वर्ष गणेश उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। 10 दिनों तक चलने वाले इस गणेश उत्सव के दौरान नगर के कई क्षेत्रों में उत्सव को लेकर कुछ भक्तगण हैं जो परंपरागत रूप से वर्षों से गणेश की बड़ी व विशाल मूर्ति स्थापित करते आए हैं। जिनमें सोहनलाल मोतीलाल फर्म एवं उनके परिवार के द्वारा गणेश जी की भव्य मूर्ति की स्थापना की गई है।