सरायपाली: गाली गलौज कर पिटाई जानिए मामला


सरायपाली। आरक्षी केंद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट का मामला सामने आया है।भुवनेश्वर यादव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम डुडुमचुंवा का निवासी है । दिनांक 26.12.2025 को समय 7:00 बजे घर में बैठे थे अभी हाल में बड़ी मां ननकी बाई का कुछ दिन पहले देहांत हो गया था तो उसके दशकर्म किये हैं , इसी बात पर चर्चा हो रही थी । घर परिवार में बताया गया कि बड़ी मां ननकी बाई यादव वर्ष 2013 में अपना जमीन घर को मेरे नाम पर वसीयत की है यह बात आप सभी को मालूम है बोलने पर पिता जगत राम यादव तथा जीजा सुशील कुमार यादव के द्वारा तू अकेले कैसे ले लेगा बोलकर गंदी गंदी गाली दिये तथा दोनो एक राय होकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किये तथा जमीन में पटक पटक कर मारे हैं । जिससे वहीं बेहोश हो गया था । घटना को मां केकती बाई भांजा मनोज यादव तथा लड़का हितेश यादव देखा सुना है । होश आने पर डायल 112 को फोन करने पर आने पर शासकीय अस्पताल सरायपाली में भर्ती किये थे । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























