रायपुर

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन, कलेक्टर ने बीएलओ को किया सम्मानित….

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन, कलेक्टर ने बीएलओ को किया सम्मानित

रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में दो बूथ लेवल अधिकारियों ने समय पूर्व हासिल किया शत-प्रतिशत लक्ष्य,

काकाखबरीलाल@डेस्क रिपोर्ट। जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 48 के दो बीएलओ ने उत्कृष्ट एवं समयबद्ध कार्य करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। उनके इस सराहनीय प्रदर्शन पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज उन्हें शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

सम्मानित अधिकारियों में मतदान केन्द्र 02 उरला की बीएलओ मेनका साहू, मतदान केन्द्र 326 मुचगहन की बीएलओ संतोषी माहेश्वरी तथा इस कार्य में सहयोग देने वाले ग्राम पंचायत मुचगहन के सचिव हेमलाल साहू शामिल हैं।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इन अधिकारियों का प्रयास जिले के अन्य क्षेत्रों के लिए अनुकरणीय है।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन ठाकुर एवं रायपुर एसडीएम नंदकुमार चौबे उपस्थित रहे।

AD#1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!