बागबाहरा: पुराने झगड़े को लेकर धारदार हथियार से हमला

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत पुराने झगड़े को लेकर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। दुर्गेश साहू ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 02 दुर्गानगर बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद मे रहता है ग्राम जुनवानी खुर्द मे पोल्ट्री फार्म है।दिनांक 18/10/2025 के लगभग 21/30 बजे अपने घर से मोटर सायकल से पिथौरा चौक घुमने के लिए गया था घुमते घुमते रात्रि करीबन 10/00 बजे पिथौरा चौक पहूंचा उसी समय सिलापडेरा का रज्जाक खान मिला जो देखकर बुलाया तब अपनी गाडी से उतरकर रज्जाक खान के पास गया जो देखकर पुरानी झगडे की बातो को लेकर अश्लील गालियां देने लगा तब रज्जाक खान को गाली देने से मना किया तो रज्जाक खान बोला कि तुम बहुत होशियार बनते हो कहकर बोला कि आज तुझे नही छोडूंगा कहकर अपने पास रखे धारदार हथियार से हमला किया तब बचाव बचाव चिल्लाया तो वहां खडे प्रवेश चंद्राकर एवं राजेश चंद्राकर आकर मुझे रज्जाक खान से छुडवाये है। जाते जाते रज्जाक खान बोला कि आज तु बच गया नही तो जान से खत्म कर देता रज्जाक खान के द्वारा धारदार हथियार से मारने से बांये आंख के उपर एवं चेहरे मे एवं छाती मे चोटे आई है। रज्जाक खान के इस व्यवहार से बहुत डरा एवं सहमा रज्जाक खान के द्वारागालियां देने से व सुनने वालो को बहुत बुरा लगा है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















