नौकरी: AIIMS में निकली भर्ती जानिए डिटेल्स

नौकरी ।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नागपुर ने सीनियर रेजिडेंट के कुल 73 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। अगर आप मेडिकल की पढ़ाई किए हुए हैं और एम्स में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके के लिए सुनहरा अवसर है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर निर्धारित की गई है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
कुल 73 पदों में विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण भी तय की गई है। सामान्य वर्ग के लिए 20 पद, ओबीसी के लिए 23 पद, एससी के लिए 14 पद, एसटी के लिए 8 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 8 पद आरक्षित हैं। इन पदों पर चयनित होने पर उम्मीदवारों को मासिक वेतन 67,700 रुपये मिलेगा, जो एक स्थायी और सम्मानजनक नौकरी के साथ अच्छी सैलरी का अवसर प्रदान करेगा।
शैक्षणिक योग्यता
उक्त पद हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल में पोस्टग्रेजुएट (PG) डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा, नियुक्ति से पहले उम्मीदवार का नाम NMC, MCI, MMC या DCI जैसे संबंधित मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना भी जरूरी है।
आयु सीमा और छूट
इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी जाएगी। SC/ST वर्ष को 5 वर्ष, OBC वर्ष को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये तय किया गया है, जबकि SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले उम्मीदवार एम्स नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाएं।
होमपेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करना है।
फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।
फॉर्म भरने के बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
फिर फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।




















