बागबाहरा: महिला गयी थी मंदिर दर्शन के लिए सोने की हार हुआ पार

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति द्वारा छिना झपटी कर सोने की माला ले जाने का मामला सामने आया है। हेमंत कुमार सेन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भामाशाह वार्ड क्रमांक 06 राजिम थाना राजिम जिला गरियाबंद छ.ग. का रहने वाला है । राजिम मे संगम सेलून का संचालन करता है दिनांक 27/09/2025 को अपने परिवार मां, पत्नि, भाई, बहन तथा अपने दामाद के साथ ग्राम घुचापाली चंडी मंदिर का दर्शन करने अपनी कार से शाम करीबन 06/00 बजे आया था मंदिर दर्शन के लिए वह स्वयं और परिवार शाम करीबन 07/00 बजे लाईन लगाये थे बहूत भीड भाड होने के कारण शाम करीबन 07/30 बजे भगवान के पास जैसे ही पहूंचे उसी समय मां जो अपने गले मे सोने की पत्ति एवं गेहूं के दाने का माला पहनी थी को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मां के गले से छिन झपटी कर लिया तब मां को एहसास हुआ कि गले से सोने की माला को कोई निकाल लिया तब मां ने बताई और मंदिर के प्रांगण में पता तलाश किया जो पता नही चला , मां की सोने की माला जिसकी कीमती करीबन 50000 रूपये है जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा छिना झपटी कर ले गया है। पुलिस ने 304(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























