छत्तीसगढ़

नोरा फतेही को फेल कर गया नन्हा छात्र….

यदि किसी के भीतर प्रतिभा हो तो वह ज्यादा दिनों तक छुपी नहीं रह सकती। उसे जैसे ही उचित मंच मिलता है, छुपी हुई प्रतिभा उभरकर सामने आ जाती है। ठीक ऐसा ही हुआ है छत्तीसगढ़ के पेंड्रा विकासखंड के सरखोर गांव निवासी छात्र विवेक चतुर्वेदी के साथ। हुआ कुछ यूं कि मिडिल स्कूल में कक्षा सातवीं के छात्र विवेक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। छात्र विवेक चतुर्वेदी का यह वीडियो शनिवार को संकुल स्तरीय बाल मेला और खेल प्रतियोगिता के अवसर का है। जब खाली समय में मनोरंजन का दौर चल रहा था और साउंड सिस्टम पर गाना बज रहा था। तभी विवेक ने अचानक थिरकना शुरू कर दिया। शुरुआत में तो वहां मौजूद खिलाड़ियों और शिक्षकों को ज्यादा कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता गया और विवेक ने एक के बाद एक किसी मझे हुए नर्तक की तरह शानदार स्टेप्स दिखाने शुरू किए, मानो कमाल ही हो गया। उस मैदान में मौजूद हर कोई विवेक की ओर खिंचा चला आया और देखते ही देखते वह सैकड़ों तालियां बजाते और उत्साहवर्धन करते प्रशंसकों से घिर गया। सिर पर केप और कमर पर छोटा सा स्वेटर बांधे नन्हे विवेक के स्टेप्स विश्व प्रसिद्ध नर्तकी नोरा फातेही के कमर की लचक को भी पीछे छोड़ते जान पड़ने लगे। मात्र 2 मिनट और 23 सेकंड के इस वीडियो को देखने से ऐसा जान पड़ता है मानो कोई बच्चा नेशनल लेबल के डांस काम्पिटीशन में सलेक्ट होने के लिए परफार्म कर रहा हो। विवेक अपनी ही मस्ती में नाचता रहा और पीछे से कुछ लोगों ने विवेक के इस डांस का वीडियो बना लिया। और अब ये वीडियो सोशल मीडिया में सनसनी मचाए हुए है। सबसे खास बात ये है कि विवेक आया तो था संकुल स्तरीय खेलकूद स्पर्धा में जौहर दिखाने, लेकिन यहां उसने अपनी नृत्य कला से सभी का मन मोह लिया।

 

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!