बसना: छान्दनपुर में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बसना@ काकाखबरीलाल।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 2025 26 में भी प्राथमिक शाला छान्दनपुर में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l जिसमें शाला के बालवाड़ी व कक्षा पहली से पांचवी तक के सभी विद्यार्थी एवं उनके पालक सम्मिलित हुए l
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्राम पंचायत छाँदनपुर के सरपंच वनिता भोई का स्वागत बच्चों द्वारा तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ से किया गया l बच्चों द्वारा समस्त पालको का तिलक लगाकर स्वागत किया गया l
सरपंच श्रीमती बनिता भोई एवं प्रधान पाठक श्रीमती नमिता मिश्रा द्वारा सरस्वती पूजन व वंदन किया गया l नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुस्तक,कॉपी, पेंसिल, एवं गणवेश देकर उनका शाला आने के लिए प्रोत्साहित किया गयाl इस कार्यक्रम में नव प्रवेशी बच्चों का उनकी माता के साथ प्रवेश उत्सव सेल्फी लेकर उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया l बच्चों द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं प्रोत्साहन हेतु पोस्टर का प्रदर्शन किया गया l
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थी एवं उनके पालक गणो को खीर व बूंदी वितरित किया गया एवं स्कूल के लिए सभी मे अति उत्साह देखा गया l
























