सरायपाली : शंकर-पार्वती की झांकी रोमांचक रहा

शिशु मंदिर में शंकर-पार्वती की झांकी रोमांचक रहा
सरायपाली मां समलेश्वरी बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्यमिक विद्यालय सरायपाली में श्रावण माह के अंतिम सोमवार को विद्यालय में अध्ययनरत नन्हे-मुन्ने भैया बहनों द्वारा शंकर पार्वती की झांकी के साथ कांवर यात्रा का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय में भगवान भोलेश्वर शिवलिंग की विधिवत पूजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी भैया- बहनों आचार्य दीदियों तथा समिति के पदाधिकारी द्वारा जनकल्याण की भावना को लेकर शिवलिंग पर बेल-पत्र पुष्प श्रीफल आदि से मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। भगवान भोलेश्वर की पूजन आरती पश्चात कक्षा प्रथम से पंचम तक के लगभग 140 शिशु भैया -बहनों की आकर्षक कांवर यात्रा निकाली गई, यात्रा के दौरान शंकर -पार्वती की झांकी जहां आकर्षक का केंद्र रहा,वही भैया बहनों का शिव परिवार का दृश्य दर्शकों के मन को मोह लेने में विवश कर दिया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य त्रिलोचन कर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानाचार्य रमेश प्रधान के निर्देशन पर कांवर यात्रा विद्यालय से प्रारंभ होकर वार्ड क्रमांक 07 की गलियों से होते हुए निकट में स्थित शिव मंदिर में जाकर भगवान शंकर पर जलाभिषेक एवं पूजन अर्चन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त भैया- बहनों एवं जनसमूह को विद्यालय के व्यवस्थापक घासीराम अग्रवाल,अध्यक्ष श्रीमती सरिता साहू सहित समस्त पदाधिकारी ने शुभकामनाएं अर्पित की। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी राजेंद्र पटेल, विजय पटेल, संगीता- आशीष गोस्वामी, शिक्षक दयानंद चौधरी, चरण साहू, गुड्डू जायसवाल, प्रेमलाल निर्मलकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिन्होंने नन्हे भैया-बहनों के लिए मार्ग पर जलपान, बिस्कुट चॉकलेट ,नारियल आदि प्रसाद की व्यवस्था कर भैया बहनों के उत्साह को द्विगुणित कर दिया। अंत में मंदिर प्रांगण पर भजन गीत संगीत का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें अनेक भैया बहनों ने भगवान शंकर का भजन गाया।अंत में भगवान शिव जी की आरती गाकर प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य गोवर्धन प्रधान, अमृत मिश्रा, उत्तम बारीक, घनश्याम पटेल निरंजन सागर,अक्षय कुम्हार भुवनेश्वर नंद, अरुण साहू सहित श्रीमती शांति सलूजा, सुनीता पंडा, शिखा गोस्वामी, पद्मावती गोस्वामी,कुसुमलता पटेल, प्रतिभा मिश्रा, भावना शर्मा, किरण महापात्र, सुषमा चौहान सहित समस्त आचार्य दीदीयों एवं कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।
























