ओड़िशा से 115 बोरी धान परिवहन करते युवक पकड़ाया.

क्राइम ब्रांच महासमुंद की फिर एक कार्यवाही
काकाखबरीलाल,सरायपाली। धान खरीदी प्रारंभ होते ही प्रतिवर्ष यहाँ ओडिशा का धान खपाये जाने की कोशिशें भी शुरू हो जाती है. ओडिशा राज्य का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण धान कोचियों के लिए सरायपाली व बसना व्यापार का उचित माध्यम प्रतीत होता है और वे यहाँ ओडिशा का धान खपाने का प्रयास करते हैं. इसी तरह कल 27 नवंबर को ओडिशा के धान का परिवहन कर सरायपाली ला रहे एक ट्रेक्टर चालक को115 बोरी धान के साथ क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़ा गया है. उक्त धान बोरी सहित ट्रेक्टर को जब्त करते हुए क्राईम ब्रांच द्वारा उसमें ट्रेक्टर चालक को थाना सरायपाली के माध्यम से कृषि उपज मंडी के सुपुर्द किया गया है.

छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ हो गया है. इसके साथ ही ओडिशा की ओर से धान लाकर स्थानीय मंडियों में खपाने की कोशिशें में शुरू हो गई है. इसी तरह कल क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली की ओडिशा का धान सरायपाली की ओर लाया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर के निर्देशन में क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडेय एवं उनकी टीम के द्वारा बलौदा चौकी अंतर्गत ग्राम सिरपुर के पास वाहनों की जाँच की गई. तभी ओड़िसा सीमा से आते हुए एक ट्रेक्टर को रोककर जाँच किये जाने पर उसमें 115 बोरी धान पाया गया. ट्रेक्टर चालक से पूछने पर उसने अपना नाम बबलू मूटकिया पिता टेगनु मूटकिया उम्र 27 वर्ष निवासी सिरपुर सरायपाली का रहना बताया. उसने कहा कि वह ट्रेक्टर मालिक रूपानंद पटेल पिता हलधर पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी सिरपुर सरायपाली के साथ उसके ट्रैक्टर आइचर बिना नंबर पर 115 बोरी धान भर कर ग्राम गोंचाडीह ओड़िशा से ला रहे थे. क्राईम ब्रांच द्वारा उक्त धान को जब्त कर चालक सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सरायपाली के माध्यम से कृषि उपज मंडी को सुपुर्द किया गया. सम्पूर्ण कार्यवाही क्राइम प्रभारी परेश पांडेय के मार्गदर्शन में सायबर प्रभारी संजय राजपूत, प्रधान आरक्षक जनक उरांव ,आरक्षक युगल पटेल, हेमंत नायक,अनिल मांझी, डिग्री नंद, रमाकांत साहू, ललित यादव, संदीप भोई द्वारा की गई।

























