गाँव की बदलेगी तस्वीर, पंचायतों में बनेंगे वाईफाई जोन

बिलासपुर (काकाखबरीलाल). पंचायत में जल्द ही इंटरनेट की सुविधा होगी। फिलहाल कोटा तथा तखतपुर में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाया जा रहा है। इंटरनेट की व्यवस्था हो जाने से ऑनलाइन होने वाले सभी कामों के लिए ग्रामीणों को तहसील जाने की जरूरत नहीं होगी। केंद्र सरकार के भारत नेट के फेस टू योजना में ब्लॉकों में पंचायतों को इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने के लिए ऑप्टिकल फाइबर की लाइन बिछाई जा रही है। केबल बिछाने के साथ चेंबर और मशीन भी फिट की जा रही है। कोटा और तखतपुर दोनों ही ब्लॉकों में यह काम चल रहा है। पंचायतों में इंटरनेट की सुविधा होने पर पंचायत व उनके आश्रित गांवों में भी यह सुविधा भी हो जाएगी। वाई-फाई सुविधा होने के साथ
इसके अलावा पंचायतों को सरकारी योजनाओं को ऑनलाइन काम करना भी सरल हो जाएगा। 15वें वित्त और मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना समेत ऑनलाइन भुगतान की सुविधा इंटरनेट लगने के साथ मिलने लगेगी। इस मामले में ई सेवा के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आफताब अहमद के अनुसार केंद्र सरकार की इस योजना के जरिए भविष्य में ऑनलाइन के काम पंचायतों में भी शुरू किए जा सकेंगे।
इंटरनेट की सुविधा होने के साथ रोजगार के अवसर और सुविधाएं भी बढ़ेंगी। इंटरनेट की सुविधा होने पर गांव के युवा व्यक्तिगत तौर पर भी ऑनलाइन काम कर सकते हैं। पंचायतों में लोक सेवा सेंटर भी लगाए जा सकते हैं ताकि तहसील में होने वाले काम पंचायतों में ही निपट जाएं।

























