क्षेत्र के इस महाविद्यालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

सरायपाली@ काकाखबरीलाल।रामचंडी महाविद्यालय में बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया| आयोजन कॉलेज की एनएसएस इकाई के सहयोग से व एचडीएफसी बैंक व सामर्थ ब्लड सेंटर सरायपाली के संयुक्त तत्वाधान में हुआ | इसमें विद्यार्थियों,स्टाफ एवं पलकों द्वारा 50 यूनिट रक्तदान किया | शिविर में अतिथि के रूप में संचालक सुभाष चंद्र साहू,आर एस साहू पूर्व क्रीड़ा अधिकारी, शुभाशीष मिश्रा ऑपरेशनल मैनेजर एचडीएफसी बैंक, डॉक्टर अलका बाग मौजूद थे | प्राचार्य डॉक्टर एन.के भाई ने रक्तदान के महत्व व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया | रक्तदाताओं को उनकी उदारता के कार्य के लिए आभार व्यक्त किया शिविर में रक्तदान वीरों को उनके योगदान के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं किट देकर सम्मानित किया गया | इस शिविर में लगभग 100 विद्यार्थियों ने रक्त ग्रुप एवं वजन का परीक्षण करवाया | इस आयोजन में विद्यार्थियों ने काफी उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलने के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी बढ़ावा मिला |आयोजन को सफल बनाने में एन एस एस प्रभारी भारत प्रधान व एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं स्टॉप समर्थ ब्लड सेंटर, एचडीएफसी बैंक का विशेष योगदान रहा