सरायपाली
सरायपाली: पदमपुर रोड़ पर मोटर साइकिल की भिड़ंत से एक युवक की मौत

सरायपाली (काकाखबरीलाल). कल शाम पदमपुर रोड सरायपाली में खान वस्त्र भंडार के पास दो बाईक की भिड़ंत से एक युवक की मौत हो गई . मिली जानकारी के अनुसार रजत यादव पिता वकील यादव उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 ओड़ियापारा सरायपाली अपने मोटरसाइकिल से पदमपुर रोड पर अपने घर की ओर आ रहा था तभी सामने की ओर से जा रहे एक दूसरी बाईक जिसमें कमल कुमार व एक अन्य सवार थे खान वस्त्र भंडार के पास दोनों बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे रजत की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे बाइक में सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज जारी है.
AD#1
























