सरायपाली: बलौदा कॉलेज के रासेयो स्वयंसेवकों ने निकाली साक्षरता रैली

*सरायपाली/बलौदा*। डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं यूथ रेडक्रास इकाई व रेड रिबन इकाई के संयुक्त तत्वाधान में डॉ. मालती तिवारी रासेयो जिला संगठक महासमुंद के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य अनिता पटेल के दिशा निर्देश एवं कमला बाई दीवान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने विश्व साक्षरता सप्ताह के अवसर पर ग्राम पंचायत बलौदा में रैली निकालकर ग्रामीणों को साक्षरता का महत्व बताते हुए उन्हें अपने बच्चों को पढा़ने के लिए प्रेरित किया। जीवन स्तर को उठाने व विकास की ओर ले जाने में शिक्षा का विशेष महत्व है। हर व्यक्ति शिक्षित होगा तभी हमारा समाज व देश आगे बढ़ेगा। इस उद्देश्य के साथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक जितेन्द्र कुमार पटेल, गजानंद नायक, किरण कुमारी, रश्मि निबरगिया, माधुरी प्रधान सहित पुष्पा डडसेना, योगिता प्रधान, चन्द्रिका, प्रीति , यशोदा साव , किरण सोना भूपेन, निराकार, जीतू साहू, धर्मेन्द्र भोई, प्रतीक बारिक आदि स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी करुणा सागर जाल ने दी।
























