सरायपाली:क्षेत्र में हाथियों ने धान की फसल को रौंदा

सरायपाली (काकाखबरीलाल).अंचल में एक बार फिर से हाथियों का आतंक शुरू हो गया है। गोमर्डा अभ्यारण्य की ओर से सीमावर्ती क्षेत्रों में हाथी फसलों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। विगत दिनों खरनियाबहाल के कुछ किसानों ने हाथियों के द्वारा फसलों को नुकसान पहुँचाये जाने की बात कही। खरनियाबहाल के कुछ किसानों ने बताया कि वे इन दिनों हाथियों के आतंक से परेशान हैं। जंगली हाथी प्रतिदिन रात में गांव में घुस कर किसानों के खेतों में लगी धान की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। बीते दिनों शनिवार को हाथियों का एक झुंड आया था और सोमवार को भी पुनः हाथियों के झुंड ने खेतों में लगी धान की फसलों को रौंद दिया है। किसानों ने बताया कि लगभग प्रतिदिन हाथियों के द्वारा फसलों को नुकसान पहुँचाया जा रहा
है। अब तक वे लगभग 30 एकड़ फसल को खराब कर चुके हैं। हाथियों के कारण ग्रामीणों सहित कृषकों में भी दहशत का माहौल है।
























