सरायपाली
सरायपाली:दीक्षारंभ समारोह रामचण्डी महाविद्यालय में 5 अगस्त को
सरायपाली (काकाखबरीलाल).रामचण्डी महाविद्यालय सरायपाली में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के नव-प्रवेशित छात्र/छात्राओं के लिए 5 अगस्त को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें नये प्रवेशित छात्र/छात्राओं का स्वागत किया जायेगा एवं महाविद्यालय के गतिविधियॉ से अवगत कराया जायेगा ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्रदान किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती चातुरी नंद होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 एन0के0भोई , विशिष्ट अतिथि श्री कैलाश शंकर प्रधान रामचण्डी शिक्षण संस्था एवं श्री सतीश चंद्र साहू कार्यकारी संचालक होगें ।
कार्यक्रम में सभी छात्र/छात्राओं एवं पालको को उपस्थित होने की अपील की गई है ।