सरायपाली
सरायपाली: खेत में लगे करेंट वायर के संपर्क आने से नाबालिग यूवती की मौत

सरायपाली( काकाखबरीलाल). सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 15 , 07 , 2021 को ग्राम तिलाईपाली तहसील/थाना सरायपाली जिला महासमुंद का मामला एक 16 साल की लड़की करंट के चपेट में आकर हुई मौत। बताया जा रहा है कि सपवाडीपा (तिलाईपाली) की लड़की नाम भारती सिदार पिता अभिमन्यु सिदार जो कि नरेश पटेल के जो बैगन (भाटा) बाड़ी में काम करने गई थी। दोपहर के वक्त पानी गिरने से उक्त मृतक पेड़ के नीचे जा रही थी कि मेड़ में गाय बैल से बचने के लिए करंट तार से घेरे हुए थे जिसके चपेट में आ गई जिसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
AD#1

























