पिथौरा
विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर बढ़ईपाली विद्यालय में हाथ धुलाई दिवस मनाया गया

शास.उच्च. मा.शाला बढ़ईपाली मे विश्व हाथ धुलाई के अवसर पर विश्व हाथ धुलाई मनाया गया।इस अवसर पर श्री राजीव कुमार तिवारी व्याख्याता द्वारा बच्चों को हाथ धोकर बताया गया।तथा हाथ धोने से होने लाभ व साफ सफाई के बारे मे विद्यालयीन बच्चों को बताया गया ।शाला के प्राचार्य श्री भोजराज भोई द्वारा शाला के बच्चों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया।इस अवसर पर रेडक्रास प्रभारी श्री दिनेश कुमार साहू, स्काउट मास्टर श्री राजीव कुमार तिवारी, गाइडर कु. लीलिमा साहू, श्री आर. एल.साहू, श्री एस.एस. निषाद, श्री पी.एल.चौधरी, श्री के.के. साहू,कु.नीलम प्रसाद, श्री डी.आर.ठाकुर, श्री महेन्द्र ठाकुर आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

AD#1

























