सरायपाली: डंडा से पिटाई मामला दर्ज


सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में परमेश्वर बढई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम चट्टीगिरोला में रहता है खेती किसानी का काम करता है स्वयं व सगे भाई महेश्वर बढई जाति केंवट के साथ आपसी जमीन जायदाद भाई बंटवारे का केस चल रहा है। दिनांक 19.06.2024 के दोपहर 02 बजे के आसपास अपने घर के पास दरवाजे में खड़ा था कि पुराने रंजिश पर से सगा बड़ा भाई परमेश्वर बढई व उसका पुत्र भागीरथी बढई दोनों हाथ में लाठी डंडा लेकर अश्लील गाली गलौच करते आया जिसे गाली देने से मना किया तो दोनों आवेश में आकर जान सहित मारने की धमकी देकर लाठी डंडा से मारपीट किये । महेश्वर लाठी से मारा जो पीठ में पड़ा तथा भागीरथी डंडा मारा जो सिर में पड़ा जिससे लहुलुहान हो गया । खून से सेण्डो भीग गया । घटना को हेमसागर केंवट व मुकेश चौधरी व अन्य लोग देखे सुने बीच बचाव किये हैं। मारपीट से सिर में 5 टांका लगा है काफी दर्द हो रहा है । पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.


























