बसना: टंगिया से हमला


बसना। भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बेलटिकरी में भतीजे ने अपनी चाची पर टंगिया से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। भंवरपुर चौकी प्रभारी विनोद कश्यप ने बताया कि ग्राम बेलटिकरी निवासी कपूर चंद बरिहा 10 जून की रात अपने घर के बाहर खाना खाकर बैठा था। तब उसका भाई का बेटा रवि बरिहा अपने घर से निकला और उसके परिवार वालो को बोलने लगा कि तुम लोगों को मैं तुम्हें यहां नहीं रहने दूंगा। यह मेरी दीदी बाई का घर है। कहकर झगड़ा करने लगा व गाली गलौज कर सबको जान से मार दूंगा कहकर वह अपने घर अंदर गया। इसके बाद कपूरचंद पत्नी अमृत कुंवर व बेटी मीना बरिहा व बेटा विकास बरिहा जलसिंग बरिहा के घर चले गये। करीब 10:30 बजे आसपास रवि बरिहा हाथ में टंगिया रखकर जलसिंग के घर आया, तब कपूरचंद उसकी पत्नी व बेटी तीनों एक खाट में बैठे थे, तब रवि हाथ में पकड़ा टंगिया से अमृत कुंवर बरिहा के उपर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसे चोट आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

























