सरायपाली: पिटाई मामला दर्ज

सरायपाली (काकाखबरीलाल).थाना अंतर्गत ग्राम जोगनीपाली में एक व्यक्ति के द्वारा मोटरसायकल धीरे चलाने के लिए कहने पर तीन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। थाना से मिली जानकारी अनुसार दीपक चौहान पिता सुखलाल चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जोगनीपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि विगत 8 जून को रात्रि लगभग 9:30 बजे वह गांव के तारापीला मोहल्ले के एक दुकान में सामान खरीदने गया था, उसी समय उमेश दास, संतोष दास व प्रकाश दास तीनों एक मोटर सायकल में आए और कुछ दिनों पूर्व दीपक के द्वारा उनसे मोटरसायकल धीरे चलाने के लिए कहने की बात पर उस दिन ज्यादा ज्ञान बाट रहे थे, कहकर तीनों ने गाली गलौज करते हुये जान सहित मारने की धमकी दी और उमेश ने लकड़ीनुमा पाटा से प्रार्थी के सिर पर वार कर दिया। इससे दीपक का सिर लहू लूहान हो गया, पश्चात तीनों मोटर सायकल से भाग गये। घटना के बाद दीपक को 112 वाहन के माध्यम से सरायपाली अस्पताल ले जाया गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।