सरायपाली
सरायपाली :नर्सरी के पास जुआ खेलते युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

सरायपाली (काकाखबरीलाल). पुलिस को दिनांक 25.12.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि झिलमिला नर्सरी के पास आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसों को हारजीत का दांव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची जहां कुछ व्यक्ति रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी . राकेश साहू पिता पिताम्बर साहू उम्र 19 वर्ष, 2. मंगलू दास पिता रामाधार दास उम्र 20 वर्ष, 3. किरण कुमार चौहान पिता दुजेलाल चौहान उम्र 21 साल साकिनान टावरपारा झिलमिला थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 के पास एवं फड़ से संयुक्त रूप से कुल जुमला 3300 रूपये, 52 पत्ती ताश के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 13-LHY के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























